मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Dilapidated Building Demolished: जेसीबी के एक झटके से गिरा जर्जर शासकीय भवन, देखें Video - बैतूल लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jul 16, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 10:05 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी में नगर परिषद ने वर्षों पुराने जर्जर शासकीय भवन को जमींदोज कर दिया. इमारत कितनी जर्जर थी इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेसीबी के एक झटके से ही भवन धराशाई हो गया. यह जर्जर इमारत नगर के मेन रोड पर स्थित थी. यह कभी भी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती थी. जान माल का नुकसान भी हो सकता था. समय रहते नगर परिषद ने इमारत को गिरा दिया. हेमंत साहू ने बताया कि बिल्डिंग का कुछ हिस्सा वहां रहने वाले गोल्डी सपरा के घर पर भी गिर चुका है. इन सभी घटनाओं को देखते हुए कार्रवाई की गई. (Dilapidated Building Demolished by jcb in Betul) (Betul Ghoradongri City councils Big Action)
Last Updated : Jul 16, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details