Bee attacked child: बेहोश मासूम को लेकर पांच किमी पैदल चली मां, नहीं मिली 108 एंबुलेस, मधुमक्खियों के काटने से घायल हुआ बच्चा - बालाघाट में बेहोश बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंची मां
बालाघाट। मधुमक्खियों के हमले और काटने से बेहोश हुए बच्चे को बचाने के लिए मां पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल पहुंची. पथरीले रास्तों पर पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर मां ने अपने बच्चे को नई जिंदगी दी. मामला परसवाड़ा क्षेत्र के गांव कुकड़ा का है. फुलवती तेकाम का दो वर्षीय भतीजा मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गया था. मासूम को बचाने के लिए महिला ने पहले एंबुलेंस डायल 108 पर फोन कर सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची. समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर वे खुद बच्चे को लेकर पैदल पांच किलोमीटर के पथरीले रास्ते पर चलते हुए अस्पताल पहुंची. इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दीपक कुंभरे ने बताया कि अब इलाज मिलने के बाद बच्चे की हालत सामान्य है. अस्पताल पहुंचते ही बालक का उपचार किया गया. मधुमक्खियों के कांटे निकलवा दिए गए है. बेहतर उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. (Bee attacked child in Balaghat)