Indira Sagar Dam वीडियो में देखें इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोलने पर भव्य नजारा, जैसे बादलों ने जमीन पर डाल लिया हो डेरा - इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले
नर्मदा घाटी के ऊपरी इलाकों से लगातार बरगी, तवा और हंडिया डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. इससे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर को सामान्य रखने के लिए लगातार इन दोनों बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. इंदिरा सागर डैम से पानी छोड़ने का भव्य नजारा लोगों को आकर्षित कर रहा है. ऐसा लगता है जैसे बादलों ने उतरकर जमीन पर डेरा डाल लिया हो. Grand view Indira Sagar Dam, 12 gates open Indira Sagar, Center of attraction for people