मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bear Entered in Residential Area: उमरिया के कई गांवों में भालूओं की दहशत, गांव के स्कूल के पास घूमता दिखा भालू - उमरिया लेटेस्ट न्यू

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jun 17, 2022, 6:44 PM IST

उमरिया। वन मंडल के पाली परिक्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों भालू की दहशत में है. लगातार भालू ग्रामीण क्षेत्रों के नजदीक बल्कि ग्रामों में ही आ जाते हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों में भय बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही उमरिया के पाली नगर पालिका क्षेत्र में आए दिन भालुओं का मूवमेंट रहा. अब गांव बरबसपुर में भी भालू का मूवमेंट देखा गया है. बरबसपुर गांव के स्कूल के पास भालू के घूमने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग ने क्षेत्र में भालूओं से सावधान रहने की जागरूकता के लिए पोस्टर भी लगाए हैं, ग्रामीणों को सलाह भी दी जा रही है कि वे भालू के मूवमेंट वाले क्षेत्रों में ना जाएं और कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दें. (Bear Entered in Residential Area)

ABOUT THE AUTHOR

...view details