मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bandhavgarh Tiger Reserve: क्षत-विक्षत मिला बाघिन का शव, जांच में जुटा पार्क प्रबंधन - Park management investigation of tigress death

By

Published : Sep 19, 2022, 3:32 PM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार की देर रात बाघिन का शव मिला है. पार्क के गश्ती दल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गेट नंबर एक ताला कोर जोन (संरक्षित क्षेत्र) के घोड़ा डेमन नामक स्थान पर बाघिन का शव मिला. मृत बाघिन की लगभग उम्र 10 से 11 साल के बीच है. घटना की जानकारी के बाद पार्क अधिकारी मौके पर पहुंचे, हालांकि ज्यादा रात और अंधेरा होने के कारण जांच एवं अग्रिम कार्रवाई आज आरंभ की गई है. एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि, 'वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघिन का पीएम कराया जाएगा और घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा'. (National Park Bandhavgarh Tiger Reserve) (Tigress body found at Ghoda Daemon) (Park management investigation of tigress death)

ABOUT THE AUTHOR

...view details