LIVE VIDEO में देखें युवक के हाथ में लेते ही कैसे ब्लास्ट हो गया मोबाइल फोन - Balaghat mobile blast CCTV video
बालाघाट। युवक के हाथ में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि, इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई. जैसे ही मोबाइल फोन फटा युवक ने फोन नीचे फेंक दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें हाथ में लेते ही ऑन करने पर अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.इससे वहां मौजूद अन्य लोग भी सहम गए. दुकान संचालक बंटी लिल्हारे के मुताबिक उसे कस्टमर का फोन आया कि मोबाइल की बैट्री चेंज करना है. जैसे ही मोबाइल कि बैट्री निकाली वैसे ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया.