Balaghat Road Accident: नर्सिंग छात्राओं पर बरसा रफ्तार का कहर, 2 की मौत, 2 घायल, जांच में जुटी पुलिस - Balaghat today road accident
बालाघाट। शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने मिला है. (Balaghat Road Accident) यहां पर एक अज्ञात वाहन चार छत्राओं को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन की चपेट में आई दो अन्य छात्रा कविता और प्रिया पंचेश्वर घायल हैं. घायलों की इलाज जिला अस्पताल में जारी है, घटना आरटीओ कार्यालय के समीप बरबसपुर चौक के पास की है. दोनों छात्रा निजी कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही थीं. छात्राएं नर्सिंग कालेज से घर के लिए निकलकर बस का इंतजार कर रही थीं. तभी हादसे का शिकार हो गईं. मृतक छात्रा कुमारी साक्षी धामडे निवासी चिखला और कुमारी निशा ठाकरे निवासी सिकंदरा बताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.