Balaghat: एक साथ जन्में चार बच्चों को घर लेकर पहुँची मां, दो माह से अस्पताल में थे भर्ती - screams of four newborn babies Balaghat
बालाघाट। पिछले दिनों जिला अस्पताल में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया, जहां बालाघाट के इतिहास में पहली बार किसी प्रसूता महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. लेकिन जन्म के बाद बच्चों की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिन्हें उपचार के लिये बालाघाट जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग चिकित्सक डॉ. नीलय जैन व उनकी टीम के द्वारा लगातार बच्चों की देखभाल कर उपचार किया जा रहा था. करीब 53 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद बच्चों को जीवनदान दिया गया. आज चारों बच्चों को कुमकुम-तिलक लगाकर व खिलौने, वस्त्र भेंट कर डिस्चार्ज किया गया और उन्हें माता-पिता को सुपर्द कर सकुशल उनके घर भेजा गया. उनके घर-आंगन में अब एक साथ 4 नवजात शिशुओं की किलकारी गूंजेगी. बच्चों की देखभाल व पिता की आर्थिक स्थिति को समझते हुए डॉ. निलय जैन ने उन्हे स्वेच्छानुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की, ताकि उनके माता-पिता भी बच्चों की सही तरीके से देखभाल कर सकें.