मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Balaghat Hungama: नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, विरोध प्रदर्शन करते हुए रुपये मांगने का लगाया आरोप - Hungama ruckus of relatives over death of newborn

By

Published : Jul 11, 2022, 6:04 PM IST

बालाघाट। शहीद भगतसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर के सामने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्टाफ व नर्सो पर लापरवाही बरतने व रुपयें मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. परिजन बसंत नेवारे ने बताया कि, हम नवजात को देखने गए थे, एक मेडम चाय लेकर आई और लोगों को गिनने लगी और लोगों के हिसाब से रुपयों की मांग करने लगी और बाहर निकाल दिया गया साथ ही बुरा व्यवहार करते हुए बच्चे को देखने नहीं दिया गया और नवजात शिशु की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी जब नवजात शिशु की हालत ठीक नहीं थी, तब भी आईसीयू में भर्ती करने ले गए थे, तो नर्स ने मशीन खाली न होने की बात कहकर एक निजी अस्पताल में चिकित्सक से बात कर वहां पर भर्ती करवाया था और हमारे रुपये खत्म होने पर वापस नवजात शिशु को आईसीयू में लाकर भर्ती कराया गया था. जिसकी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई. इतना ही नहीं, परिजनों ने एम्बुलेंस चालक पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शन को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details