सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ बजरंग सेना का प्रदर्शन खत्म - महिला डॉक्टर की मांग
छतरपुर जिले के बिजावर में पिछले पांच दिनों से जारी धरना प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को दुरूस्त करने के लिए बजरंग सेना सात मागों को लेकर धरना दे रही थी, जिसमें महिला डॉक्टर की मांग, एक्सरे मशीन की मांग, ब्लड बैंक की मांग, डॉक्टरों का नियमितीकरण, इमरजेंसी बार्ड में डॉक्टर की नियुक्ति जैसी प्रमुख मांगों पर धरना दिया जा रहा था.