शहर में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज - agar malwa
आगर मालवा। आयुष्मान निरामय योजना के तहत शहर के सभी 23 वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का काम किया जा रहा है. शनिवार को सभी वार्डो में बड़ी संख्या में हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे. यह कैम्प रविवार को भी जारी रहेगा. बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद संबंधित हितग्राही को किसी भी प्रकार की बीमारी के दौरान चुनिंदा निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध हो सकेगा. वहीं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कई पात्र हितग्राहियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.