Bailey Bridge on Sukhtawa River सुखतबा नदी पर सेना के जवान बना रहे बेली पुल, देखिए Video - सुखतबा की नदी पर सेना के जवानों ने बनाया बेली पुल
नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को सुबह 6 बजे से आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन ने इटारसी की सुखतवा नदी पर बेली ब्रिज तैयार करने का काम प्रारंभ कर दिया है. लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता की अगुवाई में आर्मी के भोपाल से आयी टीम संभवत: आज शाम तक ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी, फिर ट्रायल के बाद कल शाम तक ब्रिज का कार्य खत्म करने की उम्मीद की जा रही है. एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने अल सुबह मौके पर जाकर कामकाज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे आर्मी के दल ने काम प्रारंभ कर दिया था, आज शाम तक इसके कंपलीट करने की उम्मीद है. आज भोपाल से टीम के कमाडेंट भी सुखतवा पहुंच रहे हैं. Bailey Bridge on Sukhtawa River