मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Anuppur: गाली गलौज करते थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SP ने किया लाइन अटैच - राकेश उईके ऑडियो वायरल

By

Published : Oct 7, 2022, 11:52 AM IST

अनूपपुर। बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच किया है. बिजुरी थाने की कमान एसआई फूलमती को सौंपी है. दरअसल बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर फरियादी व थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा था. इस ऑडियो में थाना प्रभारी राकेश उईके, फरियादी के साथ गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश तिवारी वाहन संबंधी मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात करना चाह रहे थे, थाना प्रभारी फोन उठाते ही भड़क गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे. हालांकि ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उईके को लाइन अटैच कर दिया. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी है.(Anuppur Bijuri TI rakesh Uikey) (Bijuri TI Abusing Audio Viral) (TI rakesh Uikey line attached) Disclaimer: ईटीवी भारत इस ऑडियो की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details