Anganwadi Campaign MP : आंगनवाड़ी के बच्चों को कुपोषित से सुपोषित करने का अभियान, ठेला लेकर निकले खिलौने जमा करने निकले सांसद अनिल फ़िरोजिया - खिलौने एकत्रित करते नजर आए उज्जैन सांसद
उज्जैन। पीएम मोदी के आवाह्वन पर आंगनबाड़ी के बच्चों को कुपोषित से सुपोषित करने के अभियान में अब सीएम शिवराज के बाद प्रदेश के सांसद भी मैदान में हैं. गुरुवार को उज्जैन के वार्ड 15 गीता कॉलोनी में सांसद अनिल फ़िरोजिया ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करते नजर आए. इस दौरान सांसद ने कहा कि, सीएम शिवराज ने इस अभियान को जिस तरह बढ़ाया वैसे ही पीएम ने सभी सांसदों को दिशा निर्देश दिए थे. मैने 101 आंगनबाडियों को गोद लेकर बच्चों को कुपोषित से सुपोषित करने का बीड़ा उठाया है.