विश्व के समस्त आर्य जनों ने अपने घर परिवार के साथ विश्व कल्याण यज्ञ किया - सर्वदेशी आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली
उज्जैन। जिले के महिदपुर में कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सर्वदेशी आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के आव्हान पर विश्व के समस्त आर्य जनों ने अपने घर परिवार के साथ विश्व कल्याण यज्ञ किया. जिसमें हमारे महिदपुर तहसील के कई गांव के 40 युवाओं ने अपने घर परिवार के साथ यज्ञ किया.