मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Alirajpur Gram Sabha अलीराजपुर जिले में ग्राम सभा क्यों बनी चर्चा का विषय, देखें वीडियो - अलीराजपुर ग्राम सभा चर्चा का विषय

By

Published : Aug 28, 2022, 12:05 PM IST

अलीराजपुर। जिले की नानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें उपसरपंच पति, सचिव के साथ ठहाके लगते हुए नजर आए. जानकारी के अनुसार, 25 तारीख को हुई ग्राम सभा में नियम अनुसार समितियां गढ़ित करने का एजेंडा नानपुर सचिव कालू राठौड़ के द्वारा निकाला गया था. जिसमें ग्राम पंचायत भवन में सिर्फ पंचों की उपस्थिति में यह समितियां बनाना थी. सर्व समिति से 14 पंचों की उपस्थिति में समिति गठित कर ग्राम के विकास के लिए सभी तैयार हो गये थे. तभी हाल ही में बागी समर्थन से लड़े उपसरपंच पति ने अलीराजपुर के छुट भैया नेताओं को बुलाकर नई समितियां बनाने का दबाव सचिव पर बनाया. जिससे भाजपा के पंच नाराज होकर चले गए. खुद सरपंच पति समरथ सिंह मोर्य ग्राम सभा से बाहर बैठे रहे. वहीं उपसरपंच पति व जिले से बुलाये गये एक नेताजी नियमों को ताक पर रखते हुए सचिव के साथ ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए. Alirajpur Nanpur Gram Panchayat, Deputy Sarpanch husband secretary seen laughing, Nanpur Gram Panchayat Gram Sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details