Shivpuri Truck Fire: आगरा-मुंबई हाईवे पर धूं-धूं कर जला ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video - MP National Highway
शिवपुरी। जिले में सुभाषपुरा-मोहना के बीच आगरा-मुंबई हाईवे पर एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. ट्रक से आग की लपटें उठती देख ट्रक का चालक ट्रक से कूद कर भाग गया. इसके बाद नेशनल हाईवे पर ट्रक धू-धूकर जलने लगा और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. बताया जा रहा है कि, चलते ट्रक में एक दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे आग लग गई और ट्रक जलने लगा. ट्रक में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग को बुझाया. हादसे के बारे में सब इंस्पेक्टर अजय पाल ने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक का दोना भरा हुआ था. आग लगने के बाद चालक मौके से भाग गया. बाद में पुलिस ने दमकल की मदद से आग को बुझाया लेकिन तब तक पूरा ट्रक जलकर राख हो चुका था.