Agnipath Scheme Protest : अग्निवीर योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का शिकंजा, 24 से ज्यादा प्रकरण दर्ज, कई आरोपी गिरफ्तार - Banganga police station incharge Rajesh Soni
इंदौर। अग्निवीर योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं (Agnipath Protest in Indore). इसी कड़ी में इंदौर में भी छात्रों ने कल विरोध प्रदर्शन किया था. इसमें 24 से ज्यादा छात्र शामिल थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ जानलेवा हमले सहित शासन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने कई छात्रों की शिनाख्त सीसीटीवी के आधार पर करने की कोशिश कर रही है. पहला मामला बाणगंगा थाने में फरियादी थाना प्रभारी राजेश सोनी (Banganga police station incharge Rajesh Soni) की शिकायत पर दर्ज किया गया है. आरोपी युवक ने थानेदार स्वराज डाबी पर जानलेवा हमला किया. एएसआई दिनेश त्रिपाठी को घायल किया. रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ कर आगजनी भी की. उपद्रवियों से 19 मोबाइल फोन, 15 डंडे, 6 बैग और दो माचिस और लाइटर भी जब्त किए गए हैं. वहीं लसूड़िया पुलिस ने करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, और कई की तलाश जारी है. (Agniveer scheme) (Indore Police arrest protesters against Agnipath scheme)