खरगोन हिंसा के बाद ड्रोन कैमरों से हो रही शहर की निगरानी, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन - बुरहानपुर अलर्ट मोड पर
बुरहानपुर। पड़ोसी जिले खरगोन और बड़वानी के सेंधवा की घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस की साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने के साथ ही शहर भर में ड्रोन कैमरों से निगरानी भी कर रही है. प्रशासन ने भी धारा 144 लगाकर सभी रैली, जुलूस और धरनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. एसपी राहुल लोढ़ा ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि पड़ोसी जिले खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में घरों की छतों से हुए पथराव, आगजनी और हिंसा से उपजे विवाद के मद्देनजर बुरहानपुर की फिजा में किसी तरह का खलल पैदा न हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. (khargone violence) (alert in burhanpur)