एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने में हो रही देरी के विरोध में वकील हड़ताल पर - वकील युवराज सिंह की हत्या
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में वकील युवराज सिंह की हत्या और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में हो रही देरी हो रही है. जिसके विरोध में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने ऐलान पर आज वकील हड़ताल पर हैं. ग्वालियर में भी जिला न्यायालय में वकील काम नहीं कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है बावजूद इसके सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है.