लॉकडाउन में कैसे रहें फिट, बता रही हैं इंदौर की फिटनेस ट्रेनर आरती माहेश्वरी - Fitnesh trainer aarti maheshwari
इंदौर की फिटनेश ट्रेनर आरती माहेश्वरी लॉकडाउन के चलते पिछले 20 दिनों से ऑनलाइन क्लास लेकर लोगों को फिट रहने का ज्ञान दे रही हैं और जुंबा डांस के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं. आरती माहेश्वरी के साथ रोजाना वर्ल्ड ऑफ फिटनेस पेज के माध्यम से फिटनेश के अलावा लॉकडाउन और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं.