96 साल का बुजुर्ग अर्थी पर हुआ जिंदा, बोला- अभी तो मैं जिंदा हूं, देखिए वीडियो - देखिए वीडियो
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक 96 साल का बुजुर्ग के चिता पर जिंदा होने का मामला सामने आया है. लवकुश नगर के चंदला रोड में रहने वाले मनसुख कुशवाह की सांसे चलना बंद हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें मृत समझकर रिश्तेदारों को सूचना दे दी थी. घर में मातम के माहौल के बीच मनसुख कुशवाह के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी इसी बीच मनसुख कुशवाह की सांसे फिर से चलने लगी. मनसुख ने अपने बेटों से पूछा कि वो यह सब क्या कर रहे हैं अभी तो वो जिंदा हैं.