Bhopal Crime News: 40 करोड़ के रानी कमलापति आर्च ब्रिज को चोरों ने बनाया निशाना, आरोपी की तलाश में पुलिस
भोपाल। राजधानी के छोटे तालाब पर निर्मित रानी कमलापति आर्च ब्रिज जो लगभग 40 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था उसे बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर ब्रिज से डाटा केबल प्रोग्रामिंग और इलेक्ट्रिक केबल जो ब्रिज पर पूरे हिस्से पर एक पाइप के माध्यम से डाली गई थी उसे चुराकर मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही नगर निगम के अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते नजर आए. उनका कहना है कि ब्रिज अभी हमें हैंडओवर नहीं मिला था, ब्रिज का मेंटेनेंस अभी ठेकेदार के पास ही है. वहीं पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की चोरी की वारदात नई नहीं है. पुलिस पेट्रोलिंग पुलिस पर सवाल उठने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग होती है हो सकता है यह भ्रम रहा हो कि वहां वर्कर्स काम कर रहे होंगे, इसलिए पुलिस ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. अब इस मामले में हम तहकीकात शुरू कर रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. (40 crores Rani Kamalapati Arch Bridge) (Rani Kamalapati Arch Bridge was targeted by thieves in Bhopal)