गोबर लगाने से केटली सहित उठ रहा 25 किलो का सिलबट्टा, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - कोरोना वायरस की दहशत
बैतूल। कोरोना वायरस की दहशत के बीच में तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. बैतूल जिले के सेहरा गांव में भी एक अफवाह फैल रही है इसके बाद लोग सिलबट्टे पर गोबर का लेप लगाकर उसके ऊपर केटली रखकर उसे उठाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर अब बैतूल जिले के ग्रामीण अंचलों में भी इसे आजमाया जा रहा है.ग्रामीणों ने सिलबट्टे के बीच खाली केटली रखी और फिर गाय के ताजे गोबर को सिलबट्टे और केटली के बीज गोबर का लेप लगा दिया और फिर खाली केटली में आधा लीटर पानी डाला. ये सब करने के बाद जब ग्रामीणों ने केटली को पकड़कर उसे उठाया तो भारी सिलबट्टा भी बड़ी आसानी से हवा में उठ गया जिसके बाद ग्रामीण घटना को चमत्कार मान रहे हैं.