बैतूल नेशनल हाइवे पर 2 हजार का नोट मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त - लॉक डाउन
देवास। बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए स्थित ननासा गांव में एक बार फिर नोट मिलने की घटना घटित हुई. जैसे ही नोट मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया. लॉकडाउन के दौरान नोटों का सड़क पर मिलना ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा है.