सिनेमाघरों से बाहर निकले युवाओं ने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिव्यू, कहा- मूवी में हकीकत दिखाई है, आप भी देखें... - कश्मीर फाइल्स मूवी पर एमपी के युवाओं की राय
भोपाल। पुरानी फाइलों में दबे सच कई बार विचलित कर देते हैं. ऐसे ही संगीन मुद्दे पर विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मध्य प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद लोगों का थियेटर की तरफ रुझान बढ़ने लगा है. टिकट खिड़की पर भीड़ का तांता लग गया. फिल्म को देखने बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. ये फिल्म 1990 के दौर के बड़े मसले पर बनी है. जब आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की गई और उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया. फिल्म को देखने वाले युवाओं की माने तो कश्मीरी पंडित के ऊपर हुए अत्याचार और उस दौरान के संघर्ष की कहानी को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. (Bhopal youth Opinion on Kashmir Files)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST