भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट में किया गया पेश, 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा - भोपाल गिरफ्तार आतंकियों को 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
भोपाल। ऐशबाग से एटीएस की टीम ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित और सक्रिय आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भोपाल से एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिनको कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. आज पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें पुनः न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आज भारी सुरक्षा के बीच 5 लोगों को भोपाल जिला अदालत में प्रस्तुत किया. इस पूरे मामले में विदिशा से गिरफ्तार व्यक्ति अब्दुल करीम की ओर से जमानत याचिका लगाई गई है, जिस पर न्यायालय ने 1 अप्रैल को सुनवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST