थ्रेसर मशीन में फंसा युवक, बचाने वालों के छूटे पसीने - Thresher Machine
गुना के राघौगढ़ ब्लॉक में मूंग की फसल निकालने के दौरान एक युवक थ्रेसर मशीन की चपेट में आया. हादसे के दौरान युवक का शरीर में मशीन में फंस गया. युवक का लगभग आधा शरीर मशीन में फंसा रहा और देखने वाले लोग घबरा गए. इसके बावजूद हादसे का शिकार युवक हिम्मत नहीं हारा और बचाव कार्य में जुटे लोगों को दिशा-निर्देश देता रहा. घटना राघौगढ़ ब्लॉक के ग्राम डोंगर मोतीपुर की है. इस ब्लॉक के परेवा गांव का रहने वाला एक युवक अपने भाई की ससुराल में मूंग की फसल निकालने के लिए मशीन लेकर आया था. इस दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया.