सुई से इतना डर! वैक्सीन नहीं लगवा रहा था युवक, दोस्त लेकर पहुंच गए वैक्सीनेशन सेंटर, देखिए मजेदार वीडियो - वैक्सीन नहीं लगवा रहा था युवक
हैदराबाद। कोरोना (Corona) को हराने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन फिर भी कुछ लोग वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक वैक्सीन नहीं लगवा रहा है, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. बताया जा रहा है कि युवक को सुई से काफी डर लगता है इसलिए वह वैक्सीन नहीं लगवा रहा था, बस जैसे ही ये बात उसके दोस्तों को पता चली सभी इकट्ठा होकर उसे वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) ले गए और पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.