पत्थरों से मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र से आया है, जहां बीती रात विकास नामक युवक की उसके साथियों ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हत्या का आरोप मृतक के साथियों पर लगा है, जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.