एमजीएम पीजी कॉलेज में हुआ युवा उत्सव का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत - mp news
होशंगाबाद। इटारसी के एमजीएम पीजी कॉलेज में युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के. पगारे युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता, ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित द्वारा किया. इस दौरान अर्पणा शुक्ला के ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अनेक छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.