खदान के तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - शाजापुर न्यूज
शाजापुर। शुजालपुर के ग्राम खेरखेड़ी की खदान के तालाब में पांच युवक नहाने गए थे, जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. जबकि चार युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पांचों दोस्त नहाने के लिए खदान में उतरे थे, तभी अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तभी उसके दोस्त शुभम, नितेश, हेमंत और अजय ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अंकित का शव तालाब से बार निकाला.