दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत - माता विसर्जन
ग्वालियर। डबरा में धूमेश्वर धाम पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे, एसडीओपी, देहात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवक की खोजबीन कराई गई. प्रशासन का साफ तौर पर कहना था कि विसर्जन के लिए डबरा सिंध नदी के पास व्यवस्था की गई थी. इसके बावजूद लोग अलग-अलग स्थानों पर अपनी मनमर्जी से माता का विसर्जन कर रहे थे, जिसके बाद ये हादसा हुआ है.