बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - सरकार किसानों और आम आदमी की जेब काट रही
होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिव राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय जय स्तंभ चौक पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने रसोई गैस और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर महंगाई का पुतला दहन किया. साथ ही नारेबाजी कर सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की. युवा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को अपने नजरिए को बदलना होगा, नहीं तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर जनांदोलन को मजबूर होंगे. कांग्रेस कार्यकर्त्ता उत्कर्ष गौर ने कहा कि कोरोना काल में वैसे ही आम आदमी के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में सरकार मूलभूत चीजों रसोई गैस और पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है.