VIDEO: खुद को पंचायत मंत्री सिसोदिया का भतीजा बताकर हंगामा काटने वाला पलटा, मांगी माफी - गुना पुलिस
गुना। राजगढ़ क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान गुना के रहने वाले युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. हंगामे के दौरान युवक खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा उदयराज सिंह सिसोदिया बताया. मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों को बुलाने की चेतावनी देता रहा. वीडियो में दिख रहा है युवक नशे की हालत में है और मौके पर मौजूद अधिकारियों और लोगों से कह रहा है कि सरकारी हमारी है, हम सरकार हैं, तुम नौकर हो, बुलाओ टीआई को.. हालांकि बाद में उदयराज ने वीडियो जारी कर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की. (youth threat guna police)