मामूली बात मां और नाना की पिटाई करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत - young man who beat his mother was arrested
डिंडौरी जिले के विक्रमपुर चौकी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अनाज बेचने से मना करने पर बेटे ने मां की पिटाई कर दी और बचाव में आए नाना को भी नहीं बख्सा और उनकी भी डंडों से पिटाई कर दी. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से आरोपी के नाना की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महेंद्र धुर्वे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.