अमानवीयता की हदः रतलाम में थाने से 100 मीटर दूरी पर युवक को पीटा, स्कूटी भी चढ़ाई - ratlam latest hindi news
रतलाम। स्टेशन रोड थाने (station road police station) से महज 100 मीटर की दूरी युवक को बुरी तरह से पीटने और उस पर स्कूटी चढ़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की पिटाई (youth beaten in ratlam) के दौरान राहगीरों ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. यह घटना दो दिन पूर्व की बतायी जा रही है. घटना के कारणों के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है, लेकिन युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि वह घटना वाले दिन छुट्टी पर थे.