दर्दनाक सड़क हादसे में गई युवक की जान, धड़ से अलग हुआ सर
खरगोन। शहर में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई, वैन की खिड़की से झांक रहे युवक की रास्ते से गुगर रहे दूसरे वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना उमरखली रोड़ की है, वैन में चार युवक कहीं जा रहे थे, इसी दौरान दीपक नाम के युवक ने खिड़की से जैसे ही सर बाहर निकाला अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मौत हो गई. वैन में बैठे अन्य युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैन को कब्जे में ले लिया है.