नदी में डूबने से सराफा व्यापारी की मौत - सोनी समाज दीवाली मिलन समारोह
कटनी। शहर के कटाई घाट में नदी में नहाने उतरे एक युवक की सांस फूलने से मौत हो गई. जब तक घाट में मौजूद लोग उसे निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार युवा सराफा कारोबारी था, जो कि सोनी समाज दीवाली मिलन समारोह में जाने से पहले घाट गया था. फिलहाल माधव नगर थाना पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.