मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Heavy Rain in Shivpuri: पुल पार कर रही जीप पानी में डूबी, देखें VIDEO - शिवपुरी मौसम

By

Published : Sep 23, 2021, 2:24 PM IST

शिवपुरी। बारिश और सैलाब के कारण लगातार घटित हो रही घटनाओं के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं. इसी का परिणाम है कि आये दिन कोई न कोई गंभीर हादसा घटित हो रहा है. इसी क्रम में बुधवार देर रात कोलारस में दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain in Shivpuri) के कारण गुंजारी नदी में सैलाब आ गया. नदी जगतपुर के पुल (Water overflow Jagatpur Bridge) के ऊपर से बहने लगी. बावजूद इसके कई लोगों ने लापरवाही बरतते हुए अपनी जान से खिलवाड़ कर पुल को पार किया, जिसके चलते एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया. दूसरी तरफ एक जीप में सवार दो अन्य युवकों ने भी इसी तरह की लापरवाही बरती. परिणाम यह हुआ कि नशे की हालत में यह युवक जीप सहित पानी के बहाव में फंस गए. जब पानी के बहाव में ऐसा लग की जीप बह सकती है, तो जीप सवार दोनों युवकों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details