उन्मेष समारोह में युवा रचनाकारों ने बांधा समां, श्रोताओं का जीता दिल - Poet
भोपाल। भारत भवन में युवा रचनाकारों ने उन्मेष समारोह के दूसरे दिन अपनी रचनाओं का पाठ किया. उन्हें सुनकर श्रोता भी वाह-वाह कर उठे. इस दौरान कार्यक्रम में कहानीकार प्रतिमा त्रिपाठी, अंबर पांडे, नवनीत नीरव और अर्पण कुमार ने कहानियों का पाठ किया, साथ ही युवा कवि श्रुति कुशवाह, अविनाश मिश्रा और अभिताभ चौधरी ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया.