कोरोना से लड़ने में योग होगा सहायक, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता - उज्जैन
उज्जैन शहर के रामघाट पर योग और तैराकी सिखाने वाले मां क्षिप्रा तैराक दल अब घर बैठे योगा सिखा रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इसे जरूरी बता रहे हैं. उज्जैन में योगा सिखाने वाले संतोष सोलंकी का कहना है कि योग के जरिए कोरोना से लड़ा जा सकता है क्योंकि योग ही है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.