दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने का योगाचार्य ने बताया उपाय - yoga
दिल्ली की फिजा में फैली जहरीली हवा मौत को दावत दे रही है, जिसके चलते सांस लेना भी मुहाल हो गया है. ऐसे में योगाचार्य प्रतिष्ठा शर्मा योग के जरिए स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स बताए हैं, जिनका अनुसरण कर आप जहरीली हवा से खुद को आसानी से बचा सकते हैं.