मेडल देखकर भावुक हुईं खेल मंत्री, बोलीं- सागर ने Prove कर दिया - खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
भोपाल। टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले खिलाड़ी विवेक सागर भोपाल पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल संचालक पवन जैन ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विवेक ने कहा की अगली बार अपने मैडल का कलर चेंज करना चाहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत का भी यहां जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बात की है, इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भावुक हो गईं. बता दें गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विवेक सागर को एक करोड़ की राशि से सम्मानित करेंगे.