Yaas storm effect: तेज आंधी और बारिश से वर्षो पुराना पेड़ धराशायी, बुजुर्ग की मौत - हरदा में तूफान से गिरा पेड़
हरदा। जिले में गुरुवार दोपहर यास तूफान के कारण तेज आंधी और तूफान के साथ हुई. बारिश से कई पेड़ धराशायी हो गए है. वही कई मकानों की छत से टीन उड़ गए है. वहीं टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव मेल के पास गंजाल नदी के पास बारिश से बचने के लिए गूलर के पेड़ के नीचे खड़े लोगों के अचानक पेड़ के गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पेड़ के सड़क पर गिरने से करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक होशंगाबाद-खंडवा मार्ग बाधित रहा. जेसीबी की मदद से पेड़ सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू किया गया.