दंगल का आयोजन, देपालपुर के युवराज बने विजेता - ग्राम कसाई देहरिया
आगर-मालवा में रविवार को गुर्जर फैंस क्लब ग्राम कसाई देहरिया ने बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर की पहाड़ी के मैदान पर दंगल का आयोजन किया. दंगल में देपालपुर के पहलवान युवराज गवली ने कर्नाटक के पहलवान सचिन गुर्जर को शिकस्त देते हुए वियज प्राप्त की. विजेता को गुर्जर फैंस क्लब ने गदा देकर सम्मानित किया है.