मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

अखाड़े के पहलवानों ने सैनिकों का बढ़ाया मान, टी-शर्ट पर छपवाया 'सर्जिकल स्ट्राइक द रियल हीरो' - अखाड़े के युवा पहलवानों

By

Published : Sep 9, 2019, 11:51 PM IST

नीमच धनेरिया कला के नेहरू व्यामशाला अखाड़े के युवा पहलवानों ने अपने देश के सैनिकों का मान बढ़ाते हुए एक अनोखा प्रदर्शन किया है. सभी युवा पहलवानों ने टी-शर्ट पर सर्जिकल स्ट्राइक द रियल हीरो छपवा कर अभिनंदन के हौसले को बुलंद किया है. देशभक्ति की भावना दिखाते हुऐ डोल ग्यारस के पर्व पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अखाड़े के युवाओं नें करतब दिखाते हुए एकता का भी परिचय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details