पुण्यतिथि पर किया गया डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भोपाल। भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में बाबा साहब को याद किया गया. भोपाल के अंबेडकर चौराहे पर भारी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग और कृष्णा गौर समेत कई कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए. वहीं कैलाश मिश्रा की अगुवाई में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे.