पश्चिम मध्य रेल्वे के जीएम की सद्बुद्धि के लिए कर्मचारियों ने किया यज्ञ - mp jabalpur news
जबलपुर। एक और जहां पश्चिम मध्य रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने डीआरएम और आला अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर रेल मजदूर संघ ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कर्मचारियों पर प्रोटेक्शन सिस्टम लागू नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं हर तीन माह में एक बार होने वाली पीएनएम बैठक जीएम द्वारा नहीं करवाई जा रही है, जिसके चलते रेल मजदूर संघ ने पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के गेट पर जीएम की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया.