बड़वानी: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी - बड़वानी
बड़वानी। 31 मई यानि आज जिले भर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महिला अस्पताल से मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखा कर जनजागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान नर्सिंग में कार्यरत युवतियों ने हाथों मे नशा मुक्ति के नारे से बने बैनर और तख्तियां लेकर रैली में शामिल हुई. वहीं जिला न्यायालय परिसर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई. इस कार्यक्रम में सिगरेट के सेवन से होने वाले नुकसान का डेमो भी दिखाया गया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे मौजूद रहे.